Breaking News
ऑनलाइन ठगी का नया तरीका बना डिजिटल अरेस्ट सरकार ने दिया सर्वे का आदेश, देशभर में फर्जी टोल प्लाजा पर लगेगी रोक राज ठाकरे की भूमिका से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हुई हलचल दिल्ली कूच के लिए अड़े किसान, फिर होगी भूख हड़ताल UP मदरसा एक्ट को सुप्रीमकोर्ट ने बताया संवैधानिक दिल्ली में जल्द लागू होगा GRAP-3, स्कूल होंगे बंद: गोपाल राय UP सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, 25 लाख मुआवजा दिलाया जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 के समर्थन वाले बैनर दिखाने पर हंगामा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकार: सुप्रीम कोर्ट ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की माँग पर, महाविकास अघाड़ी पर भड़की भाजपा

भूल भुलैया 3 हुई रीलीज़, फ़िल्म में फैंस को दिखा जवान

सिनेमा डेस्क: भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसका मुकाबला पावर-पैक 'सिंघम अगेन' से है। कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा की अपनी भूमिका को फिर से निभाया है। विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और त्रिप्ति डिमरी टीम में शामिल हुई हैं। दर्शकों को भूतिया ट्विस्ट के साथ खूब हंसी के डोज मिलने वाले हैं। लोगों को पहले से ही हंसी का तड़का मिलने की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म में वो भी दिखा जिसकी उम्मीद नहीं की गई थी। ये एक पैरोडी कैमियो था, जिसने लोगों को उत्साहित कर दिया। इस फिल्म में शाहरुख खान के 'जवान' वाले किरदार को दिखाया गया है, ये एक मजेदार प्रस्तुति है। 'सिंघम अगेन' ने बॉलीवुड में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, जिसमें कई स्टार कैमियो देखने को मिले। रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और सलमान खान जैसे सितारों के केमियो ने समा बांध दिया। वहीं 'भूल भुलैया 3' ने भी अपना तुरुप का पत्ता अलग तरीके से खेला है। एक सीन में ने दर्शकों को चौंका दिया। जी हां, कार्तिक का बदला 'जवान' के पट्टीधारी शाहरुख खान वाले किरदार से होता है। इस मुकाबले में कार्तिक आर्यन की जीत होती है, लेकिन ये सीन खूब हंसाता है। अब अगर आप सोचें की शाहरुख खान का चेहरा तो दिखा नहीं तो उनका कैमियो कैसा? अरे तो आपको बताते हैं, कि ये पट्टीधारी भूट शाहरुख की तरह स्लो मोशम में चलता है और शाहरुख खान का सिग्नेचर स्टाइल से लेकर वन लाइनर्स भी बोलता है। बस इसमें एक कॉमिक ट्विस्ट है। आपको बता दे शाहरुख खान फिल्म में नहीं, बल्कि उनकी फिल्म 'जवान' वाले किरदार का एक पैरोडी तैयार किया गया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। माधुरी और विद्या बालन मंजोलिका के किरदार में हैं। तृप्ती डिमरी लीड एक्ट्रेस हैं। राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अश्विनी कल्सेकर भी अहम किरदार में हैं।