Breaking News
ऑनलाइन ठगी का नया तरीका बना डिजिटल अरेस्ट सरकार ने दिया सर्वे का आदेश, देशभर में फर्जी टोल प्लाजा पर लगेगी रोक राज ठाकरे की भूमिका से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हुई हलचल दिल्ली कूच के लिए अड़े किसान, फिर होगी भूख हड़ताल UP मदरसा एक्ट को सुप्रीमकोर्ट ने बताया संवैधानिक दिल्ली में जल्द लागू होगा GRAP-3, स्कूल होंगे बंद: गोपाल राय UP सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, 25 लाख मुआवजा दिलाया जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 के समर्थन वाले बैनर दिखाने पर हंगामा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकार: सुप्रीम कोर्ट ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की माँग पर, महाविकास अघाड़ी पर भड़की भाजपा

स्पेन सरकार की लापरवाही, बाढ़ से मरने वालों की संख्या पहुँची 200 के पार

स्पेन: बाढ़ में मरने वालो में ज़्यादातर मौतें वैलेंसिया इलाक़े से सामने आई हैं। हालांकि अभी भी मरने वालों की संख्या में इज़ाफ़े की आशंका जताई जा रही है। स्पेन के निवासियों का ऐसा भी कहना है कि अगर सरकार ने उनको बाढ़ के ख़तरे के बारे में पहले से आगाह किया होता तो इतनी तबाही ना हुई होती। स्पेन के वैलेंसिया के अल्दाइया शहर में रहने वाले जुआन गोंज़ालेज़ ने पत्रकारों को बताया की यह नुक़सान विनाशकारी है। यह एक ऐसा इलाक़ा है जहां अचानक से बाढ़ आने की आशंका बनी रहती है। यह बहुत ही ख़राब स्थिति है कि हमारी सरकार ने इससे बचने के लिए कुछ नहीं किया। एक और स्थानीय नागरिक का कहना था कि हम जिस फ़्लैट में रहते हैं वह पूरी तरह से पानी में डूब गया है और मुझे अपनी पत्नी और बच्चों समेत अपने माता-पिता के घर में रहना पड़ रहा है। स्पेन में अभी लगातार भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।

अन्य खबरें