Breaking News
ऑनलाइन ठगी का नया तरीका बना डिजिटल अरेस्ट सरकार ने दिया सर्वे का आदेश, देशभर में फर्जी टोल प्लाजा पर लगेगी रोक राज ठाकरे की भूमिका से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हुई हलचल दिल्ली कूच के लिए अड़े किसान, फिर होगी भूख हड़ताल UP मदरसा एक्ट को सुप्रीमकोर्ट ने बताया संवैधानिक दिल्ली में जल्द लागू होगा GRAP-3, स्कूल होंगे बंद: गोपाल राय UP सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, 25 लाख मुआवजा दिलाया जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 के समर्थन वाले बैनर दिखाने पर हंगामा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकार: सुप्रीम कोर्ट ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की माँग पर, महाविकास अघाड़ी पर भड़की भाजपा

बाहर का माल है तो इम्पोर्टेड ही है, संजय राउत ने किया समर्थन

महाराष्ट्र: दिग्गत नेता संजय राउत मे मीडिया के सामने अरविंद सांसद के पक्ष में पार्टी की तरफ से मीडिया में बयान दिया है। संजय राउत ने कहा है कि अरविंद सावंत जी ने इतना ही कहा है कि जो महिला उम्मीदवार हैं वह मुंबादेवी में बाहर से आई हैं इंपोर्टेड माल हैं इसमे कोई अपमान कहां हुआ है। अगर इंपोर्टेड माल है तो है उसमें महिला का अपमान कहां से हो गया। संजय राउत ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा 'आपने सोनिया गांधी जी के बारे में क्या कहा था, प्रियंका गांधी जी के बारे में क्या कहा है आप एक बार 10-15 सालों का राजनीतिक इतिहास खंगाल लीजिए आपको पता चल जाएगा यह लोग सिर्फ राजनितिक इवेंट्स करते है।

आपको बता दे उद्धव गुट के नेता ने बयान दिया था कि बाहर का माल है तो बाहर का माल है,इंपोर्टेड है। बाहर से अगर कोई व्यक्ति चुनाव लड़ता है तो उसे लोग कहते हैं कि यह बाहर से आया व्यक्ति है यहां का नहीं है, स्थानीय नहीं है, भूमि पुत्र नहीं है, ये भूमि कन्या नहीं है। इतना ही तो कहा है उसमे इतना बुरा मानने या इसका इनता बड़ा मुद्दा बनाने की कोई ज़रूरत नहीं है। इससे पहले मुंबादेवी विधानसभा से शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना चुडासमा मुनोत ने अपने बयान में कहा था कि नागपाड़ा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एक महिला के सम्मान को नुकसान पहुंचाया गया है। इलेक्शन कमीशन और महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। यह महिलाओं के सम्मान के लिए भी एक जंग है। हाल ही में अपने एक बयान में अरविंद सावंत ने बिना नाम लिए हुए शाइना के लिए कहा था कि उनकी हालत देखिए आप ज़िदगी भर वो भाजपा में रहीं फिर वो दूसरी पार्टी में गईं हमारे यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता हमारे यहां ओरिजनल माल चलता है। आपको बता दे शाइना शिंदे गुट में शामिल होने से पहले बीजेपी में थी।लेकिन अब वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिंदे गुट की तरफ से मुंबादेवी विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं।